Big Bharat-Hindi News

बिहार: नितीश सरकार 6 महीने के भीतर गिरने का दावा/ जेडीयू दलों में मची खलबली

पटना: बिहार में नितीश कुमार के मुख्यमंत्री पद सँभालने के बाद राजनितिक दलों की बयान बाजी जारी है। हर रोज विपक्षी पार्टी के तरफ से नए नए दावे किये जा रहे है। कुछ दिन पहले जेडीयू के 17 विधायक का आरजेडी नेता के संपर्क होने की बात कही गयी थी।

इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति  आज़ाद  ने भी नितीश सरकार गिरने का दावा किया  है। इस बयान का समर्थन जेडीयू नेता ने भी किया है। दरअसल जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया है कि 6 महीने के भीतर नितीश कुमार की सरकार गीर जाएगी। और नितीश कुमार की सरकार सीएम पद से हट जायेंगे। यहाँ तक कि गोपाल मंडल ने तेजस्वी यादव के सीएम बनने कि बात भी कही।

तेजस्वी के सीएम बनने के बयान पर जेडीयू में खलबली मच गयी है। वही आरएलएसपी(RLSP) के माधव आनंद इस बयान पर कहा है – जनसेवा कि भावना होनी चाहिए। भविष्यवक्ता मत बनिए। जेडीयू का शीर्ष नेतृत्व संज्ञान में लेगा और कार्रवाई करेगा। इस बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि इस बयान से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने साफ कर दिया है कि बीजेपी- जेडीयू में मतभेद है। और कभी भी बिहार में एनडीए सरकार गीर सकती है। ये सरकार वेंटिलेटर पर है।  सरकार बचाने के लिए बीजेपी नेता, सीएम नितीश कुमार कि परिक्रमा कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *