नीतीश सरकार की कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम निर्णय: होमगार्ड का ग्रेड पे मिलेगा पुलिस के ग्रेड पे के अनुसार
पटना: बिहार में मंगलवार को राजधानी पटना मैं नीतीश सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई। जहाँ नीतीश सरकार के कैबिनेट ने 9 एजेंडो पर मुहर लगाई। इस कैबिनेट की बैठक मैं जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को इलाज की सुविधा मुहैया कराने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगाया। इसके अलावा पुलिस की तर्ज पर होमगार्ड के जवानों को भी ग्रेड पे देने की बात पर मुहर लगी।
नीतीश के कैबिनेट के अनुसार जन्मजात हृदय रोग से ग्रस्त बच्चे को मुफ्त में इलाज किया जाएगा। हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चे का फ्री में इलाज होगा। साथ में होमगार्ड के जवानों को ग्रेड पे 2000- 2400 और 2800 के ग्रेड पे का लाभ मिलेगा। वैचारिक लाभ जनवरी 2006 से और वास्तविक लाभ 21 जनवरी 2010 से प्रभावी होगा।
वहीं, जमीनों के विशेष सर्वेक्षण में लगे संविदा कर्मियों के वेतन के लिए 168 करोड़ रूपए की मंजूरी दे दी गयी है. आयुर्वेदिक कॉलेज और हॉस्पिटल में 26 पदों का सृजन किया गया है.
वही इस 9 एजेंडो में कमर्शियल वाहनों और मालवाहक वाहनों के मालिक को बड़ी राहत दी गई। अब उन्हें कोरोना के कारण लगे हुए लॉकडाउन की अवधि का रोड टैक्स नहीं देना पड़ेगा। पहले सरकार ने 63 दिनों का रोड़ टैक्स माफ किया था. वहीं, कैबिनेट विशेष सचिव डॉ उपेंद्र नाथ पांडेय की कैबिनेट विस्तार करते हुए उन्हें एक साल के लिए एक्सटेंशन दिया है. एक्सटेंशन पर कैबिनेट की मुहर लग गई है।
भागलपुर मुजफ्फरपुर, बिहार शरीफ और पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिलों के कमिश्नर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष होंगे। वही ग्राम पंचायतों के मानदेय के लिए 130 करोड़ रुपए की भी स्वीकृति दी गयी ।