Big Bharat-Hindi News

बिहार: 20 लाख लोगों को रोजगार और 5 लाख रुपए तक मिलेगा अनुदान

बिहार में नई सरकार बनने के बाद अगले 5 साल तक सरकार के कार्य की योजना बन चुकी है  आज मंगलवार को नीतीश सरकार के कैबिनेट में कई अहम निर्णय लिए गए हैं  जिसको लेकर 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

बिहार में सुशासन के कार्यक्रम, 2020-2025 के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट -2 और अन्य कार्यक्रमों को लागू करने के लिए मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। वही चुनाव से पहले एनडीए की सरकार ने घोषणा किया गया था बिहार में कोरोना का मुफ्त टिका दिया जायेगा। इसी वादे को पूरा करने के लिए बिहार में कोरोना का फ्री टीका देने पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है वही 20 लाख लोगों को रोजगार का सृजन की भी बात कही गई है।

राज्य के सभी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थानों में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता पर बात की गई है और साथ ही साथ सेंटर बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है

ऐसे युवा जो ITI और पॉलिटेक्निक में नहीं पढ़ रहे हैं और नए कौशल का प्रशिक्षण पाना चाहते हैं उनके लिए एक ज़िले में कम से कम एक मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा। जहां उन्हें ब्यूटी एंड वेलनेस, AC, रेफरिजरेटर, सोलर पैनल मैकेनिक जैसे क्षेत्रों में ट्रेंड किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त युवाओं को व्यवसाय से जोड़ने के लिए 500000 तक अनुदान दिए जाने के  प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। 50 परसेंट सब्सिडी भी दी जाएगी। वही अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25000 और ग्रेजुएशन पास होने पर ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *