Big Bharat-Hindi News

बिहार : 15 जनवरी को पटना के जनता को मिल रही है नई सौगात / आर ब्लॉक- दीघा सिक्स लेन का मुख्यमंत्री नितीश कुमार करेंगे उद्घाटन

पटना : बिहार की जनता को नीतीश कुमार  नए साल पर नई सौगात देने जा रहे हैं। नई सौगात के रूप में नीतीश कुमार आर ब्लॉक सिक्स लेन का उद्घाटन 15 जनवरी को करेंगे।  इसकी लंबाई 6.3 किलोमीटर है। जिसके निर्माण से आर ब्लॉक से दीघा की दूरी 5 मिनटों में ही पूरी हो जायेगी।

मकर संक्रांति को लेकर आरजेडी और जदयू की टूटी सियासी परम्परा : 26 साल से चली आ रही थी

वही सिक्स लेन में  आर ब्लॉक आकर्षण का केंद्र रहेगा। आर ब्लॉक में सड़क के बीचो बीच में खाली जगह पर पार्क बनाया गया है जिसमें फूल , पौधे की हरियाली आकर्षण का  केंद्र बनेंगे।  पेड़ों पर खूबसूरत पेंटिंग भी की गई है। यहाँ  ट्रैफिक पोस्ट के साथ-साथ टॉयलेट भी बनाई गई है। लोगो को  सुबह-सुबह टहलने के लिए चौड़े फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है। और साथ में सड़क पर एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे  और LED स्क्रीन लगाए गए हैं।

जामताड़ा के साइबर शातिरों पर USA की नजर : USA डिकोड करेगा जामताड़ा के साइबर शातिरों का दिमाग

297 करोड़ की लागत से बनी सड़क के जरिए लोग चंद मिनटों में ही दीघा की दूरी तय कर लेंगे। जहां पहले बहुत ज्यादा समय लगता था।  खास बात यह है कि आर ब्लॉक से जो गाड़ियां दौड़ेगी  वो पुल पर होते हुए सीधा दीघा में जाकर रुकेगी। लोगों का मानना है कि उत्तरी बिहार से पटना आने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सरकार के इस प्रोजेक्ट के तहत अब लोग चंद मिनटों में ही अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *