पटना: गैस सिलेंडर फटने से हुआ भयानक हादसा: मौके पर गैस वेंडर की मौत

पटना: पटना में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदलपुर इलाके में अवैध गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर फटने के कारण भयानक हादसा हो गया जिसमें गैस वेंडर मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए घायलों को तुरंत एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई । फिलहाल लाश को पुलिस कब्जे मे लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि गैस वेंडर की पहचान बाढ़ निवासी मुकेश कुमार चौधरी के रूप में किया गया जो कि संदलपुर स्थित गैस एजेंसी में वेंडर थे। वहीं घायलों की पहचान आलमगंज के पितांबरा कॉलोनी के निवासी धीरज कुमार और दुकान कर्मचारी सोनू कुमार के रूप में की गई। मृतक और घायलों के परिजन को रो रो के बुरा हाल है।
सिलेंडर विस्फोट होने से दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया घनी बस्ती में अचानक से हुए सिलेंडर विस्फोट और हादसे मे गैस वेंडर की हुई मौत से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की सघन जांच किए जाने की बात दोहराई है, वहीं घटना के बाद से दुकान संचालक विनय कुमार फरार है।