पटना जू देश के टॉप 15 चिड़िया घरों में शामिल: पटना जू का होगा कायाकल्प

पटना : देश के टॉप 15 चिड़िया घरों को विश्व मानक के मुताबिक बदलाव किए जाएंगे। जहां टॉप 15 चिड़िया घरों में पटना जू का भी नाम आया है। यह उपलब्धि सिर्फ पटना जू के लिए नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए बहुत बड़ी बात है।
सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मानक पर खड़ा उतरने के लिए 15 चिड़िया घरों को चयन किया है। जिसने पटना जू का भी नाम शामिल है । इसके लिए अगले 6 महीने के लिए सर्वे का काम किया जाएगा जिसमें लोगों का सुझाव भी लिए जाएंगे । उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर चिड़िया घरों को नए स्वरूप में तब्दील किया जाएगा।
बता दें कि सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के 152 चिड़िया घरों में से केवल 15 चिड़िया घरों को विश्व मानक के तौर पर विस्तार करने के लिए चयन किया है जिसमें पटना चिड़ियाघर का भी का भी नाम चयन हुआ। कहा जा रहा है कि जिस तरह के चिड़ियाघर हम विदेशों में देखा करते हैं वैसा ही स्वरूप आने वाले दिनों में संजय गांधी जैविक उद्यान का हो जाएगा।
पटना जू के निदेशक अमित कुमार ने कहा है कि पहले 6 महीने तक एजेंसी के माध्यम से सर्वे कराया जाएगा जिसमें लोगों के शिकायत और सुझाव शामिल किए जाएंगे उसके बाद इस रिपोर्ट को सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा जाएगा उसके बाद चिड़ियाघर में बदलाव का शुभारंभ किया जाएगा। जो के नए बदलाव टॉयलेट से लेकर पीने का पानी तक की सुविधा विश्व स्तर की होगी। जू को डिजिटल किया जाएगा जिसमें जानवरों को देखने और समझने का एक अलग ही एहसास होगा, साथ ही यहां आने वाले लोग लैंडस्कैपिंग और मल्टीप्लेक्स की सुविधा भी आनंद उठा पाएंगे।