आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर: आरजेडी का दावा जेडीयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में

बिहार राजनीतीआरजेडी : जेडीयू की नाराजगी के बीच आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दिया। आरजेडी ने तेजस्वी को सीएम बनाने का और नीतीश कुमार को पीएम बनाने का बड़ा ऑफर दिया है। इस पर बिहार की राजनीति सियासी पारा चढ़ गया है।
अरुणाचल मुद्दों पर जेडीयू और बीजेपी के संबंधों में आई खटास के बीच आरजेडी ने नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दिया है आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा है ” नीतीश कुमार अगर बीजेपी का साथ छोड़ कर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए राजी हो जाएं तो आरजेडी उन्हें बतौर पीएम प्रोजेक्ट करेगी।
इस पर एनडीए नेताओं ने आरजेडी और कांग्रेस के इस ऑफर पर तंज कसा है वहीं जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है ” उदय नारायण चौधरी को पात्रता की कमी है? चीफ मिनिस्टर की बातें करें तो उन्हें भी तो पात्रता की कमी नहीं है। तो उन्हें बिना मांगे इस तरह की सलाह नहीं देनी चाहिए।
इसी कड़ी के बीच आरजेडी के एक बड़े नेता ने दावा किया है जेडीयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में है। नीतीश कुमार के सरकार में मंत्री रहे और चुनाव से पहले राजद में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेता श्याम रजक का बड़ा बयान आया है। श्याम रजक ने दावा किया है कि जेडीयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में है। दल बदल कानूनों को देखते हुए ओर विधायकों की संख्या बढ़ाई जा रही है वह संख्या जल्दी पूरी हो जाएगी।
बता दें कि सीएम तय करने से लेकर मंत्रिमंडल के विस्तार तक, और अब अरुणाचल प्रदेश के मुद्दों को लेकर जेडीयू और बीजेपी के संबंध नाजुक दौर से गुजर रहे हैं।