सासाराम: क्रिसमस डे के जगह किया गया गीता जयंती कार्यक्रम: भेंट में दी गई भगवद गीता की पुस्तकें
रोहतास: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रोहतास के तहत आज 25 दिसम्बर को गायत्री वाटिका न्यू एरिया में गीता जयंती का कार्यक्रम मनाया गया और भागवद गीता की पुस्तक बांटी गई। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने भागवद गीता के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए।
“क्या दुनिया के 90% लोग बिहारी हैं” पुस्तक के लेखक अविनाश शर्मा ने बताया की किस तरह से भागवद गीता में दुनिया के सारी समस्याओं का हल है। भागवद गीता पढ़ने वाला इंसान कभी हतोत्साहित नहीं होता ।और भारतीय समाज में व्याप्त हर बुराइयों का अंत भागवद गीता में दिया हुआ है अतः हर हिंदू लोगों को भागवद गीता का नियमित पाठ करना चाहिए। क्योंकि एक साजिश के तहत भारतीय समाज से भागवत गीता को वंचित कर दिया गया और दूसरे ग्रंथों को आगे कर दिया गया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी बराक ओबामा को भागवद गीता की पुस्तक भेंट किया था। और पूरी दुनिया को बताया था की इस दुनिया को देने के लिए भारत के पास भागवद गीता से बढ़कर कुछ नहीं है।
इस अवसर पर क्रिसमस डे मना रहे युवक-युवतियों को भागवद गीता की पुस्तकें भेंट की गई और उनको क्रिसमस डे की जगह पर भागवत गीता जयंती मनाने का संकल्प कराया गया ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रमुख श्री रविंद्र पांडे जी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री अजय सिंह जी, प्रभाकर पाठक जी,और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के रेशमा सिंह जी उपस्थित थे। मंच का संचालन कवि शंभूनाथ नाथ शैल ने किया।