बिहार सरकार ने स्कूल के विषय में लिया बड़ा फैसला: आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में हुआ फैसला

बिहार में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है । 4 जनवरी 2021 से सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान खुलने जा रहे हैं । इसमें सीनियर सेक्शन (आठवीं से बारहवीं तक) के बच्चे स्कूल जा सकेंगे। राज्य सरकार ने छात्रों को फ्री मास्क देने का भी निर्णय लिया है साथ में छात्रों को कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करना होगा।
वही आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 15 दिनों की समीक्षा के बाद जूनियर सेक्शन के बच्चों का स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 22 मार्च से सारे स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान कोविड-19 के कारण बंद है। लगभग 9 महीने बाद सारे स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोले जा रहे हैं।
वही जीतन राम मांझी ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा एनडीए का संकल्प है कि “सब पढ़े सब बढ़े”।
बिहार के स्कूलो को खोले जाने के फ़ैसले के लिए माननीय मुख्यमंत्री .@NitishKumar और शिक्षा मंत्री @AshokChoudhaary जी को धन्यवाद।
सब पढें सब बढे,यह संकल्प है NDA का…#HAM_के_साथ_बिहार_का_विकास— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 18, 2020