वेब सीरीज “ताण्डव” पर मंत्रालय द्वारा माँगा गया स्पष्टीकरण: लगा हिन्दुओ की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

बॉलीवुड : सुचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज तांडव के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण माँगा है। दरअसल रविवार को महाराष्ट्र बीजेपी विधायक राम कदम ने वेब सीरीज पर हिन्दू भावनाओ को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था । वेब सीरीज तांडव विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही बीजेपी संसद मनोज कोटक ने भी इस वेब सीरीज पर हिन्दुओ कि भावना का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है।
इसी सन्दर्भ में मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो को नोटिस जारी कर सफाई मांगी है। लखनऊ के हज़रत गंज कोतवाली में इस मामले में 4 लोगो पर एफआईआर दर्ज की गयी है ।इनमें ऐमजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित और वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक, लेखक का नाम शामिल है। समाज में विद्वेष और अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
बिहार : नितीश सरकार ने शुक्रवार को लिया अनोखा फैसला / अब ट्रांसजेंडर्स की भी पुलिस में होगी बहाली
आपको बता दे कि तांडव वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, डिनो मोरिया , मोहम्मद जीशान अयूब, गौहर खान और कृतिका कामरा प्रमुख भूमिकाओं में है। यह वेब सीरीज गौरव सौलंकी द्वारा लिखी गयी है, और अली अब्बास जफ़र ने इस डायरेक्ट किया है।