Big Bharat-Hindi News

क्या कोरोना वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट है ? / जानिए Covid-19 के टीकाकरण का प्रोसेस

बिहार: बिहार में Covid-19 के वेक्सीन का ट्रायल शुरू हो चूका है। भारत में  कोरोना के दो कंपनी का वेक्सीन ट्रायल किया जा रहा है। पहला फ़ाइज़र और दूसरा भारत बायोटेक । बॉयोटेक कंपनी का वेक्सीन का नाम कोवेक्सीन है जिसका ड्राई रन भारत के हर राज्यों में केंद्र बनाकर किया जा रहा है। बताया जा रहा है की 16 जनवरी से कोविड का टीकाकरण शुरू हो जायेगा। वही कोविडशिल्ड वैक्सीन भारत पहुंच गया है। बिहार के कई  जिलों में  कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास भी किया गया ।

कोरोना वेक्सीन को लेकर लोगो में ख़ुशी है तो साथ में संदेह भी बना हुआ है। इस वेक्सीन का शरीर पर कोई साइइ-  इफ़ेक्ट तो नहीं है? लोगो अभी भी भ्रम के जाल में है । इस सन्दर्भ में मिस्टर राजेश कुमार ने अपना अनुभव बिग भारत के साथ शेयर किया । जिन्होंने वेक्सीन के दोनों डोज़ लिया है। उन्होंने बिग भारत को बताया की वेक्सीन लेने से कोई शारीरिक परेशानी नहीं हुई। फर्स्ट डोज़ में तो बिलकुल कुछ भी अनुभव नहीं हुआ लेकिन 15-20 दिनों बाद सेकेण्ड डोज़ में थोड़ा सिर चकराया । जिसे 30 मिनट ऑब्जरवेशन में रहने के बाद स्थिति सामान्य हो गया । जो आम वेक्सीन लेने के बाद  स्थिति आती है।

ये पढ़े: जामताड़ा के साइबर शातिरों पर USA की नजर : USA डिकोड करेगा जामताड़ा के साइबर शातिरों का दिमाग

वैक्सीन लेने का प्रोसेस

जिस व्यक्ति को कोविड का टिका लेना है उन्हें अस्पताल में पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके लिए  पहचान पत्र और मोबाइल न0 अनिवार्य होगा। आपका कुछ टेस्ट भी किया जायेगा जिसमे कोविड टेस्ट सम्मिलित होगा ।  उसके बाद मोबाइल पर अपडेट मैसेज भेजा जायेगा की आपका टिका का समय कब है। टिका का 1st डोज़ लेने के बाद 15-30 मिनट ऑब्जरवेशन में आपको रखा जायेगा। फिर 2nd डोज़ के लिए आपको 20-25 दिन बाद आपको बुलाया जायेगा। दोनों डोज़ के अंतराल में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी जो डॉक्टरों के टीम द्वारा बतायी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *