ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीता : अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ दी मैच मिला

क्रिकेट: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में हो रही टेस्ट मैच में जीत हासिल की। पहली पारी में भारत के 131 रन के बढ़त के जबाब में ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में 200 रन पर सिमट गयी।
भारतीय गेंदवाजो के सामने ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम दूसरी पारी में 200 रन पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह से भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 70 रनो की जरुरत थी और भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हो रही टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी दर्ज कर ली।
वही इस टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया। अजिंक्य रहाणे ने अभी तक अपनी कप्तानी में सभी टेस्ट मैच जीते है । यह ऐसा करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे कप्तान बन गए है। जिन्होंने लगातार 3 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है।
इस तरह से 4 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत ने मेलबोर्न टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी कर दी है। वही 4 टेस्ट मैच के सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से अस्ट्रेलिए के सिडनी के मैदान खेला जायेगा।
बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू हुई । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहला टेस्ट मैच हुआ जो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेली गई थी । उस मैच में आस्ट्रेलिया के गेंदबाज हेजलवुड और पैट कमिंस के घातक गेंदबाजी की । जिसके सामने भारत की टीम नहीं टिक पाई थी। दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबोर्न में खेली गयी । इस मैच में भारत के अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा की अच्छी साझेदारी की। जिसके बदौलत भारत को 82 रन के बढ़त मिली थी ।