ऑस्ट्रेलिया में हो रही टेस्ट मैच में इंडिया को मिली शर्मनाक हार: 36 रन बनाकर सिमटी पूरीटीम

क्रिकेट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच कल शनिवार को खत्म हुआ जो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेली गई । इस डे नाइट के मैच में दूसरी पारी में इंडिया की टीम 36 रन बनाकर सिमट गई जो टेस्ट मैच क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। कोई भी खिलाड़ी दोहरा अंक में नहीं पहुंच पाया आस्ट्रेलिया के गेंदबाज हेजलवुड और पैट कमिंस के घातक गेंदबाजी के सामने इंडिया की टीम नहीं टिक पाई।
कहा जा रहा है ऐसा पहली बार हुआ 26 टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी में टॉस जीतने के बाद इंडिया मैच हार गई हो। यह इंडिया का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर है। इस मैच में पुजारा, रेहाने, और अश्विन शून्य रन पर आउट हो गए वही मोहम्मद सामी को अंत में चोट लगने के कारण रिटायरहर्ट होना पड़ा।
पहली पारी में विराट कोहली अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम 244 रन का स्कोर खड़ा किया ,जबकि दूसरी पारी में 36 रन बनाकर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया भी अश्विन के घातक गेंदबाजी के बदौलत 191 रन बनाकर सिमट गई जिससे कि इंडिया को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली थी। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान “टीम पेन” को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में होने वाली है।