Big Bharat-Hindi News

बिहार में जमीन और फ्लैट खरीदारों को सरकार ने दी राहत , SUO-MOTO ONLINE MUTATION से जमीन का दाखिल – ख़ारिज हुआ आसान

पटना : बिहार में जमीन और फ्लैट खरीदारों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब जमीन का  दाखिल खारिज कराने को लेकर खरीदारों को सीओ कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.। साथ में  उन्हें अलग से ‘राइट टू पब्लिक एक्ट’ (Right To Public Act) के तहत उन्हें ऑनलाइन कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, बिहार सरकार ने दाखिल खारिज को लेकर Suo-Moto म्यूटेशन  की नई सेवा की शुरुआत शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े: बिहार में शराबबंदी की अनदेखी पर बड़ी मछलियों पर गिर सकती है गाज, बीजेपी ने खोला मोर्चा

दरअसल गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सूरत  राय  अपने कार्यालय कक्ष में पूरे राज्य के लिए SUO-MOTO ONLINE MUTATION की प्रक्रिया की  शुरुआत की।   मंत्री  रामूसूरत राय  ने कहा कि ‘बिहार की आम जनता से अनुरोध है कि जल्द से जल्द अपने नाम से अपनी जमीन की जमाबंदी कायम करा ले ताकि यह सुविधा का लाभ उठा सके।’
मंत्री ने कहा कि जमीन के लेन-देन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग में कई कदम उठाए गए  है।  SUO-MOTO दाखिल खारिज भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  इससे बिहार की जनता को बहुत लाभ होगा।

अंचल कार्यालय जाने की जरूरत नहीं

इसके तहत  अब जमीन की खरीद के साथ ही उसका दाखिल-खारिज भी होगा।  उन्होने कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आम लोगों को अब अंचल कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।   जमीन की रजिस्ट्री के समय ही आवेदक को एक फार्म भरना होगा  जो फार्म आवेदक खुद से या कातिब की मदद से भर सकता है।  यह प्रपत्र उस इलाके अचत अधिकारी के नाम लिखा गया है,  जो निबंधन पदाधिकारी के द्वारा भेजा  जाना है। एक पृष्ठ के इस प्रपत्र में आवेदक या खरीदार को अपने और बेचने वाले का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराना होगा।

यह भी पढ़े: बिहार विधान सभा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, विधायकों पर गिर सकती है गाज

स्वतः होगी प्रक्रिया

SUO-MOTO MUTATION सॉफ्टवेयर का निर्माण करने वाले राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक संजय कुमार ने बताया कि एक विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से निबंधन विभाग के सर्वर से SUO-MOTO से संबंधित सभी आंकड़े राजस्व विभाग के डेटा सेंटर में पहुंच जाएगा। इसमें निबंधन कार्यालय में भरा जाने वाला डाटा और निबंधित दस्तावेज मा पीडीएफ शामिल होगा यह सारी सूचना राजस्व विभाग द्वारा निबंधन विभाग से लेकर राजस्व कर्मचारी के  निबंधन के सातवें दिन डाल दिया जाएगा और कर्मचारी द्वारा दाखिल-खारिज की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

30 दिनों में करना होगा पूरा

उन्होंने कहा कि बाकि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन दाखिल खारिज की पूर्व से चल रही प्रक्रिया के तहत ही होगी, यानि कर्मचारी द्वारा आवेदन की जाँच – पड़ताल , अंचल निरीक्षक द्वारा अनुशंसा एवं अंचल अधिकारी द्वारा आम एवं खास सूचना का फ्रेम  फिर जमीन पर आवेदकों दखल-कब्जा की स्थल निरीक्षण के बाद म्यूटेशन के बारे में निर्णय लेना समय पहले की तरह ही रहेगी अर्थात दाखिल-खारिज को 30 दिनों में ही पूरा करना होगा। वही biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर शुधि पत्र को डाउन लोड कर सकता है और रसीद काट  सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *