बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले पर सरकार गंभीर, स्कूल और कॉलेज 11 अप्रेल तक किये गए बंद
पटना: बिहार के सीएम नितीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामले पर उच्स्तरीये समीक्षा की बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसके देखते हुए नितीश सरकार ने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के मुताबिक जितनी अधिक जाँच होगी उतना ही कोरोना संक्रमण के मामले का पता चलेगा। वही कोरोना से किसी को नुकसान न पहुंचे उसके लिए उन्होंने अलर्ट रहने को कहा है।
सभी शिक्षण संसथान रहेंगे बंद
इसके अलावा मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सार्वजनिक आयोजनों जैसे शादी विबाह,श्राद्ध एवं अन्य समारोह को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखने के लिए भी निर्देश दिए है। साथ ही साथ कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को स्कूलों को बंद रखने पर विचार करने के लिए कहा है। इसके अनुसार, 11 अप्रैल तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएंगे। आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि शुरुआती बंदी रखी गई है और आगे हालात जैसा रहेगा उसके हिसाब से फिर से फैसला लिया जाएगा।
वही मुख्यमंत्री ने लोगो से अपील करते हुए कहा है की कोरोना के प्रति आपलोग सभी सजग रहे , कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे एवं मास्क का प्रयोग जरूर करे।
बता दे वर्तमान आंकड़ों के अनुसार बिहार में covid-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 2942 है । बीते 24 घंटे में में कुल 63,982 सेम्पल की जाँच की गयी। जिसमे 836 नए पॉजिटिव केश सामने आये है। अब तक कुल 2,62, 988 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.31 है।