Big Bharat-Hindi News

IPL-2021 MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होगी जबरदस्त टक्कर, आज के संघर्ष में दोनों टीमों में से कौन होंगे कामयाब?

IPL-2021 MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 17 वां मुकाबला M.A चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा । वही इस सीजन में  मुंबई इंडियंस ने चार मैच में 2 मैच जीतकर चौथे नंबर पर बने हुए हैं। जबकि पंजाब किंग्स ने 4 मैच में एक मैच जीतकर सातवें नंबर पर बने हुए हैं। दोनों टीम मैच को जीतने के लिए भारी संघर्ष  करेंगे। देखना होगा आज के संघर्ष में दोनों टीमों में से कौन कामयाब हो पाते है।

यह भी पढ़े:बिहार: अगर आप पान , गुटखा और तम्बाकू खाते है, तो हो जाइये सावधान, क्योंकि  आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है

पिच रिपोर्ट

चैंनई की पिच  की बात करें तो यहां की पिच काफी ज्यादा स्लो है और स्पिनर को मदद मिलती है । जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करते नजर आ सकती है क्योंकि सेकंड इन्निंग की बात करें तो विकेट और भी ज्यादा स्लो हो जाती है । वही  चेन्नई के इस ग्राउंड में दोनों टीम पहली बार आमने सामने होंगे । हालाँकि मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर 12 मैच खेले हैं है इसमें से सात  मैच जीते  है । जबकि  पंजाब किंग्स ने अभी तक चेन्नई में 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है, और 5 में हार का सामना करना पड़ा है । दोनों टीमों ने इस ग्राउंड पर जो भी मुकाबले खेले हैं सिर्फ चेन्नई सुपर किंग के साथ ही खेले हैं ।

हेड 2 हेड दोनों टीम

ओवरऑल दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 मैच खेले जा चुके हैं । इसमें से मुंबई इंडियंस ने 14 मैच जीती है वहीं पंजाब किंग्स ने 12 मैच जीती है । यहां देखा जाय  तो मुंबई इंडियंस पंजाब किंग से थोड़ा आगे नजर आ रहा है । पहले बैटिंग करने की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पंजाब के खिलाफ  6 मैच जीते हैं। जबकि पहले बैटिंग करते हुए  पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 मैच में जीते हैं ।

जबकि  दोनों आमने सामने के  सेकंड बैटिंग में  मुंबई इंडियंस ने 8 मैच जीते हैं । जबकि पंजाब किंग्स ने 5 मैच जीते हैं।  अगर रिकॉर्ड को देखा जाए तो पंजाब किंग्स पहले बैटिंग करना पसंद करता है । वहीं मुंबई इंडियंस पंजाब के सामने रनों का चेंज करना पसंद करता है | पिछला IPL 2020 में दोनों टीमों ने 2 मैच में से 1-1 में जीत अपने नाम किया था।

मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस

अगर हम बात करें मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी की तो शुरुआत हमेशा बहुत ही अच्छी होती है क्योंकि रोहित शर्मा इस बार गजब के फॉर्म में दिख रहे हैं । लेकिन मिडिल ऑर्डर में सूरज कुमार अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी चल नहीं पा रहे हैं । मुंबई इंडियंस के फिनिशर में  किरण पोलार्ड , हार्दिक पांड्या और ईशान किशन जैसे बेहतरीन  फिनिशर है लेकिन अभी तक यह अपने नाम के अकॉर्डिंग उस तरह का एक भी मैच में मैं परफॉर्मेंस नहीं दे पाए हैं । मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की समस्या बनी हुई है । वहीं अगर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की तरफ ध्यान दिया  जाए तो MI की गेंदबाजों ने बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की है और चाहे कितना भी कम रन बनाए है MI के बैलेबाज द्वारा डिपेंड कर ले रहे है MI के गेंदबाज ।

यह भी पढ़े: IPL-2021 RCB vs RR: विराट एंड कंपनी ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया , आरसीबी के देवदत्त पार्टिकल ने 101 रन की धुआँधार पारी खेली

पंजाब किंग्स का परफॉर्मेंस

बात करे पंजाब की बल्लेबाजी की तो किसी मैच में अच्छी बल्लेबाजी होती है तो  किसी मैच में कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाज चल नहीं पाते हैं और बहुत ही खराब बल्लेबाजी करते हैं । वही इनकी गेंदबाजी भी  सभी मैचों में फ्लॉपी ही रही है | पंजाब के बैट्समैन कितना भी स्कोर बना ले उसे डिफेंस नहीं कर पाई है | ओवरऑल देखा जाए तो पंजाब की बेस्ट मैन भी फॉर्म में नहीं लग रहे है | किसी मैच में चल रहे हैं और किसी मैच में नहीं चल रहे हैं । गेंदबाजी तो अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रही। वही देखना होगा आज के मैच में इनका कैसा प्रदर्शन रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *