Big Bharat-Hindi News

IPL-2021 PBKS  vs CSK: चेन्नई और पंजाब दोनों होंगे आमने सामने, क्या धोनी के धुरंदर मैच में कमाल दिखा पायेगी

IPL-2021 PBKS  vs CSK: आईपीएल 2021 का आठवां  मैच में पंजाब  और चेन्नई सुपर किंग्स  दोनों  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  आमने सामने होंगे। चेन्नई सुपर किंगस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन   में दिल्ली कैपिटल  (DC) के खिलाफ अपना शुरुआती गेम हार गए । 188 रन बनाने  के बाद, वे DC बल्लेबाजों, विशेष रूप से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के क्रोध से बच नहीं सके। वही पन्जाब किंग्स के लिए इस सीजन में शुरुआत अच्छी रही। अपने पहले मैच में आर आर (RR) को 4 रनो से हराकर जीत से आगाज की।

यह भी पढ़े: IPL-2021 RR  vs  DC: राजस्थान रायल्स  के डेविड मिलर  और क्रिस के बल्ले ने हारी हुई बाजी जीत में की तब्दील , दिल्ली कैपिटल को 3 विकेट से मिली हार

CSK  vs   PBKS

वही चेन्नई का पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। दोनों टीमों एक दूसरे के खिलाफ  23 मैच खेले है। जिसमे 14 मैच में चेन्नई को जीत मिली। जबकि पंजाब किंग 9 ही मैच जीत सके। चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 240 रन है जबकि पंजाब का सर्वाधिक स्कोर 231 रन का है। ऐसे में देखा जाये तो चेन्नई का पलड़ा पंजाब किंग्स के अपेक्षा भारी है। लेकिन पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ दीपक चाहर, सैम करन, शारदुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और मोईन अली सभी ने रन  गंवाए । अब कुशल रणनीतिकार धोनी पर दारोमदार होगा कि इस हार के सदमे से निकालकर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें, उन्हें इसके लिये मोर्चे से अगुवाई करनी जरुरत होगी।

Dywane Bravo  बेस्ट  गेंदबाज

सीएसके के तरफ से ड्वेन ब्रावो (Dywane Bravo)  बेस्ट  गेंदबाज माने जाते है।   पंजाब के खिलाफ,  55 गेंदों में 22 विकेट लिए हैं। इसके पता चलता है कि उन्होंने पीबीकेएस के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए अच्छा स्वाद चखाया है । CSK  इनसे   अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच

वानखेड़े स्टेडियम की बात करे तो  पिच  बल्लेबाज के लिए बहुत अच्छी रही  है। जबकि गेंदबाजों के लिए कुछ ख़ास असर नहीं छोड़ पायी है। और ऐसे में दोनों टीम के लिए बल्लेबाजी का रास्ता साफ होना चाहिए। इस ग्राउंड पर पिछले 9 आईपीएल मैच में औसत रन 182 का रहा है। जिसमे चैस करने वाली टीम को 5 में जीत मिली,3 हारे और 1 बराबरी पर रहा।

यह भी पढ़े: बिहार: कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने किये ख़ास इंतज़ाम, सरकार की पहल रंग लायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *