IPL- 2021 PBKS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच कड़ा मुकाबला, दोनों टीमों में कौन लहराएगा जीत का परचम?

IPL- 2021 PBKS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आईपीएल का 29 वा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस आईपीएल के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 मैच में 5 मैच जीतकर नेट रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं वहीं पंजाब किंग्स की टीम 7 मैच में 3 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर बने हुए हैं ।
हेड टू हेड
ओवरऑल इन दोनों के बीच अब तक 27 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पंजाब किंग्स ने 15 मैच जीते हैं वही जबकि दिल्ली कैपिटल ने 12 मैच जीते हैं । वहीं अगर पहले बैटिंग की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 5 मैच जीते हैं और दिल्ली कैपिटल ने 3 मैच जीते हैं एक दूसरे के खिलाफ । सेकंड बैटिंग में एक दूसरे के खिलाफ पंजाब किंग्स ने रनों का पीछा करते हुए 10 मैच जीते हैं। और दिल्ली कैपिटल ने 9 मैच जीते हैं । अहमदाबाद मैं इन दोनों टीम के बीच पहली बार मैच खेला जा रहा है । पंजाब किंग्स ने पिछला 6 मैच 2 मैच जीती है वही दिल्ली कैपिटल ने पिछले 6 मैच में 4 मैच जीती है |
पंजाब किंग्स
अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस किया था | लेकिन मिडिल ऑर्डर में पंजाब किंग्स के लिए अभी भी मुश्किले है बनी हुई है। इस मैच में मयंक अग्रवाल अगर पूरी तरह से फिट होते हैं तो खेलते नजर आ सकते हैं ।
दिल्ली कैपिटल
वही दिल्ली कैपिटल्स बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं चाहे बल्लेबाजी हो चाहे गेंदबाजी हो । दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शा बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में हैं । पृथ्वी शा ने पिछले मैच में आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज हॉफ सेंचुरि लगाया था । दिल्ली कैपिटल्स के अगर चेंज की बात करें तो कोई चेंजेज देखने को नहीं मिल सकता है, पिछले मैच की सेम प्लेइंग इलेवन सकते हैं ।
कौन लहराएगा जीत का परचम
पिछले परफॉरमेंस को देखा जाये तो दिल्ली कैपिटल का पलड़ा पंजाब किंग्स के अपेक्षा ज्यादा भारी है। वही 30 अप्रैल को बंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में जीत के बाद पंजाब का आत्मविश्वास बढ़ा है। ऐसे में आज का मुकाबला टक्कर का होने वाला है। देखना होगा दोनों टीमों में कौन जीत का परचम लहराएगा ?