IPL-2021 RCB vs CSK: सीएसके के रविंद्र जडेजा की सुनामी ने बेंगलुरु को दी जबरदस्त पटखनी , 69 रनो के अंतर से विराट एन्ड कपंनी को हराया

IPL-2021 RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज रविवार को आईपीएल का 20 वां मैच खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और सीएसके ने आर सी बी को जबरदस्त पटखनी देते हुए 69 रन के अंतर से मैच जीत लिया। इसी जीत के साथ है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार 4 मैच जीतकर रन रेट्स के आधार पर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है | वही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम इस हार के साथ दूसरे नंबर पर आ गये ।
रविंद्र जडेजा ने 1 ओवर में बनाये 37 रन
चेन्नई सुपर किंग्स को डू प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड ने 74 रन की मजबूत शुरुआत दी ।इसके बाद लेकिन ऋतुराज गायकवाड के आउट हो गये । ऋतुराज गायकवाड के आउट होते ही चेन्नई सुपर किंग्स की रन बनाने की सिलसिला धीमा हो गया हालांकि सुरेश रैना ने 18 गेंदों पर 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली । एक समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन था । 20 वां ओवर करने आए हर्षल पटेल और रविंद्र जडेजा ने 20 वें ओवर में हषर्ल पटेल को 5 छक्के लगाए और 1 चौका लगाकर कुल 37 रन बना डाले । इस तरह से इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 20 ओवर में 191 रन जा पहुंचा ।
बल्लेबाजी के साथ साथ रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी अपना लोहा मनवाया। जडेजा ने 4 ओवर में घातक गेंदबाजी की और 13 रन देकर 3 विकेट लिए । इमरान ताहिर ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की । ताहिर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए हैं ।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का प्रदर्शन
191 रन के के जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन रविंद्र जडेजा की और इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक भी बल्लेबाज नहीं टिक पाए। इससे पहले देवदत्त पार्टिकल और विराट कोहली ने मिलकर बेंगलुरु को विस्फोटक शुरुआत दी और 3 ओवर 44 रन जोड़ डाले । इसके बाद विराट कोहली आउट हो गए । इसके बाद RCB का एक भी बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज रविंद्र जडेजा के आगे नहीं चल पाया। बाद मैक्सवेल को 15 गेंदों पर 22 रन की अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह भी आउट हो गए। पुरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना पायी।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी की बात करें तो हर्षद पटेल का लास्ट ओवर काफी महंगा साबित हुआ और 1 ओवर में 37 रन सीएसके के झोली में दाल दिए । जो की आईपीएल के इतिहास सबसे महंगा ओवर रहा। हर्षल पटेल ने 4 ओवर 51 रन देकर 3 विकेट लिए और चाहल को 1 विकेट मिला ।