IPL- 2021 RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स को मिली तीसरी बड़ी सफलता, के एल राहुल और क्रिस गेल की आक्रामक पारी ने विराट की टीम को 34 रन से हराया
IPL- 2021 RCB vs PBKS: पंजाब किंग ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 34 रन से हराया । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । जिसमे पंजाब किंग ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन का स्कोर खड़ा किया। जबकि जबाब में उत्तरी बंगलौर की टीम ने 20 ओवर में 145 रन ही बना पायी। और पंजाब के विरुद्ध 34 रन से हार गयी। पंजाब किंग्स की टीम इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में 7 मैच में 3 जीत के साथ नेट नेट रन रेट के आधार पर पांचवे नंबर पर पहुंच गई है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 7 मैच में 5 जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर तीसरे नंबर पर बने हुए हैं ।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 रन पर पहला विकेट गंवा दिया । इसके बाद केएल राहुल और क्रिस गेल ने मिलकर 80 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। केएल राहुल ने बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर नाबाद 91 रन की पारी खेली। क्रिस गेल ने 24 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली और अंत में हरप्रीत बरार ने केएल राहुल के साथ मिलकर पंजाब किंग्स को 179 के स्कोर तक पहुंचाया । हरप्रीत बराड़ ने 17 गेंदों पर 25 रन बनाये। पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए । इस मैच में हरप्रीत बरार को ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
179 रन के जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और 19 रन पर पहला विकेट आउट हुए । उसके बाद विराट कोहली ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर पारी को संभाला । विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रन बनाए वही रजत पाटीदार ने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए । अंत में हर्षद पटेल ने 13 गेंदों पर 30 रन की विस्फोटक पारी खेली लेकिन फिर भी बेंगलुरु को जीत नहीं दिला पाए । और बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाए । रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से जिम्मीसन ने 3 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए ।