IPL-2021 RR vs KKR:राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया, क्रिस मॉरिस ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए

IPL-2021 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 6 विकेट से हराया । इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5 मैच में 2 जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर छठे नंबर पर पहुंच गई है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस हार के साथ सबसे नीचे यानी आठवें नंबर पहुंच गई ।
केकेआर फिर से रही फ्लॉप
एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही । कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी की बात करें तो कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाए । नितीश राणा को 25 गेंद पर 22 रन ,राहुल त्रिपाठी 26 गेंद पर 36 रन और दिनेश कार्तिक को 24 गेंद पर 25 रन की अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद भी जल्दी आउट हो गए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाए ।
वहीं कोलकाता नाइट के गेंदबाज का भी खास प्रदर्शन नहीं रहा । वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए , प्रसिद्ध कृष्णा और सीमा शिवम मावी ने 1-1 विकेट लिया ।
आर आर के कप्तान संजू सैमसन बेहतरीन की बल्लेबाजी
133 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का स्कोर जब 21 रन ही था तो जॉस बटलर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और नाबाद 41 गेंदों पर 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलें । संजू सैमसंग को साथ मिला डेविड मिलर का जिन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए । और दोनों ने मिलकर मैच को आसानी से 18.5 ओवर में 4 विकेट से राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी ।
वही राजस्थान रॉयल्स की तरफ से क्रिस मॉरिस ने जबरदस्त गेंदबाजी की 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए । उनादकट , चेतन सरकारिया और मुस्तफिजुर ने 1-1 विकेट लिए | क्रिस मॉरिस को बेहतरीन गेंदबाजी के मैन ऑफ द मैच दिया गया ।