IPL-2021 SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर पहुंची

IPL-2021 SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 20 वां मैच चेन्नई में खेला गया। जिसमे दोनों टीमों के तरफ से मैच टाई हो गया। जिसके चलते मैच सुपर ओवर में चला गया। वही सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 7 रन बनाये जबकि जबाब में दिल्ली कैपिटल ने सुपर ओवर के अंतिम गेंद पर मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 मैच में 4 जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है । वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5 मैच में सिर्फ 1 जीत के साथ सातवें नंबर पर बने हुए हैं ।
दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर 81 रनों की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की । और मिडिल ओडर में ऋषभ पंत ने 27 गेंदों पर 37 रन , स्टीव स्मिथ ने 25 गेंदों पर 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन बनाए ।
वही सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कॉल ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए , राशिद खान ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए ।
सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन
159 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान डेविड वॉर्नर ने 8 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर रन आउट हो गए । इसके बाद की जॉनी ब्रिस्टो और केन विलियमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की । जॉनी ब्रिस्टो ने 18 गेंदों पर 38 रन की तेज पारी खेली वही केन विलियमसन ने 51 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली । इसके अलावे सनराइजर्स हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज चल नहीं पाए एक के बाद एक आउट होते गए कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए । अंत में केन विलियमसन को जगदीश सूचित का साथ मिला जिन्होंने छह गेंदों पर 14 रन बनाकर मैच का रुख ही बदल डाला और इन दोनो बलेबाज के चलते मैच सुपर ओवर में चला गया ।
दिल्ली कैपिटल की तरफ से आवेश खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए वही अक्षर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए अमित मिश्रा को 1 विकेट मिला।