Big Bharat-Hindi News

IPL-2021 : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच कड़ा मुकाबला, दोनों टीमों के बीच बड़े हिटर्स की जंग

क्रिकेट: राजस्थान रायल्स और पंजाब किंग की जबरदस्त टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम  में अपने निर्धारित समय 7.30 बजे से शुरू होगी। दोनों ही टीम आईपीएल के 14 वें  सीजन में अपनी शुरुआत जीत से करने की हर संभव कोशिश करेंगे। पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल तो राजस्थान रायल्स के तरफ से संजू सैमसन  टीम की बागडोर संभालेंगे।

राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत

राजस्थान रायल्स की बात करे तो सारा दारोमदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर होगी जो रन बनाने के बड़े बेताब होंगे। वही उनके साथी जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन पहले मैच से लय में आना चाहेंगे। वही राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और बटलर करेंगे जबकि कप्तान और बेन स्टोक्स मिडिल आर्डर में जिम्मेदारी संभालेंगे। अगर इन चारो का बल्ला चल गया तो बड़े से बड़े आक्रमण पर भारी पर सकते है।

चोट के कारण तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की अगुआई सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस करेंगे।  जिन्हे नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में ख़रीदा।

टीम को संयोजन की जरूरत

वही दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के पास राहुल , मयंक अग्रवाल है जिन्होंने पिछले साल 424 रन की मजबूत सलामी जोड़ी बनायी थी। इस जोड़ी को इस आईपीएल में भी  बरकरार रहने की उम्मीद है । साथ ही साथ सिक्सर किंग क्रिस गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज है। टीम के पास वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन , तमिलनाडु के एम शाहरुख खान और  इंग्लैंड के डेविड मलान जैसे अच्छे हिटर मौजूद हैं। टीम को बस संयोजन को सही रखने की जरूरत होगी।

अगर गेंदबाजी की बात करे तो पंजाब किंग्स के तरफ से मोहम्मद शमी अगुआई करेंगे। जिन्होंने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन और रीली मेरेडिथ के टीम में आने से तेज गेंदबाजी मजबूत हुई है।

देखे हाइलाइट्स DC  vs  CSK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *