लखनऊ में मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में धनबाद की माधवी बनी उपविजेता, झारखण्ड का किया नाम ऊँचा

धनबाद : माधवी बिलोचन मिस इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रनरअप हुई हैं। प्रतियोगिता का आयोजन लखनउ में 3 और 4 अप्रैल को हुआ था। मिस इंडिया बॉडी बल्डिींग चैंपियनशिप में ओवर ऑल रनरअप का खिताब प्राप्त करने पर जिले के खिलाड़ियो में उत्साह का माहौल है। कोच देवी प्रसाद समेत अन्य खिलाडियों ने माधवी के उपलब्धी पर बधाई दी। कहा कि माधवी विलोचन राज्य का प्रतिनिधत्वि करते हुए मिस इंडिया बॉडी बल्डिगिं में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।
बता दे कि झारखंड बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के तरफ से झारखंड से 7 खिलाड़ी भाग लिए थे इसमें 6 पुरुष और एक महिला खिलाड़ी थी। माधवी झारखंड से पहली महिला बॉडीबिल्डर है जो की मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग ली और झारखंड का नाम ऊंचा किया। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 400 खिलाडी भाग लिए थे जिसमें से 25 खिलाड़ी महिला थी । और महिलाओं में झारखंड की माधवी विलोचन ओवरआल में रनरअप रही। जो झारखण्ड के लिए बड़े ही गर्व कि बात है।
मुख्य रूप से माधवी विलोचन धनबाद के रहने वाली है, उनके पिता का नाम नवीन विलोचन है। सूत्रों के मुताबिक भाई को बॉडी बिल्डिंग करते देख माधवी कि अंदर भी बॉडीबिलिडिंग चाहत जगी। उन्होंने शुरू में फिटनेस के तौर पर जिम ज्वाइन कि बाद में इनका प्रोफेशन बन गया। बता दे पहले भी माधवी स्ट्रांग वीमेन का ख़िताब हासिल कर चुकी है। जबकि 2018 में मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग पटना में वो चैम्पियन रही ।