रांची: सिर कटी युवती की लाश अपने अस्तित्व का कर रही तलाश: दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी

रांची के जंगल में हुई वीभत्स घटना पुलिस के लिए अभी तक पहेली बनी हुई है। मानवता को शर्मशार कर देने वाली यह घटना सुनते ही मन को झकझोर करके रख देती है। जिस तरह दरिंदों ने 20- 21 साल की युवती के साथ ऐसी दर्दनाक घटना को अंजाम दिया यहाँ तक कि उसके प्राइवेट पार्ट काट दिए। युवती कि शिनाख्त न हो सके इसके लिए दरिंदो ने उसके सर भी काट दिए। सच में दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी ।
इस युवती की हत्या अपने पीछे कई सवाल खड़े कर दिए हैं
इस युवती की हत्या अपने पीछे कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिरकार युवती की हत्या की किसने ? कितने लोग इस वारदात में शामिल थे? क्या वाकई इनके साथ रेप किया या गैंगरेप जैसी कोई घटना हुई? अभी यह सब पहेली है, एक सवाल है । क्योंकि युवती का सिर ना होने की वजह से अभी तक पहचान भी नहीं हो पाई है। आखिर वह युवती कौन है ? कहां से आई थी ? यह तमाम सवाल है । जिसका पुलिस जवाब तलाश कर रही है । आसपास की नदियों में इसके सिर को तलाशा जा रहा है। लगातार पुलिस इस पर काम कर रही है । ताकि इस लाश का पता लगाया जा सके कि यह लाश थी किसकी?
सिर कटी लाश अपने अस्तित्व को तलाश कर रही है।
एक सिर कटी लाश अपने अस्तित्व को तलाश कर रही है। वहीं आसपास के इलाकों में लोगों को गुस्सा है। अचानक ऐसी घटना को अंजाम दे दिया जाता है । एक 20 साल की युवती को जंगल में ले जाया जाता है। और वहां उसके साथ इस तरह की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जाता है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सीएम का घेराव किया । लेकिन यह सवाल अभी तक अनसुलझी है एक सिर कटी लाश किसकी है? ऐसी वीभत्स घटना को अंजाम आखिरकार क्यों दिया गया। क्यों मानवता को फिर से शर्मसार करने वाला दाग लगा दिया ।
बता दे रांची के औरझा मांझी थाना क्षेत्र के पास के जंगलों में कुछ दिन पहले ही एक युवती का कटा शव मिला था , युवती के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना के अनुसार युवती को बेरहमी से पीटा गया था । यहां तक की उसके गुप्तांग भी काट दिए गए। जंगल में मिले खून के निशान के जरिए पुलिस जांच में जुट गई है। अभी तक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है।