किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया: आंदोलन तेज करने का लिया फैसला

कृषि कानून को लेकर सरकार और किसान दोनों अपने बात को मनवाने पर अड़े हुए हैं सरकार ने किसानों को आज 19 पन्ने का प्रस्ताव भेजा लेकिन किसान संगठन तीनों कानून को रद्द करने पर अड़े हैं वह कोई समझौता नहीं चाहते हैं
किसान और सरकार के बीच 5 बार वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया । छठे दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होनी थी लेकिन मंगलवार को अमित शाह और किसानों के बीच बैठक हुई जिसमें सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजने की बात कहीं गई थी। जिसको लेकर सरकार द्वारा आज प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन किसान नेता ने सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया वे सिर्फ कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं।
We reject the government's proposals: Darshan Pal, President of Krantikari Kisan Union at Singhu (Delhi-Haryana border)#FarmLaws pic.twitter.com/FmBgyqAiU2
— ANI (@ANI) December 9, 2020
वही किसान संगठन के नेता ने अब आंदोलन तेज करने का फैसला लिए हैं वे 12 दिसंबर को दिल्ली -जयपुर और दिल्ली -आगरा मार्ग पूरी तरह से जाम करेंगे।
We will block Delhi-Jaipur and Delhi-Agra highways on 12th December: Farmer leaders at Singhu border pic.twitter.com/psrpWkrtz7
— ANI (@ANI) December 9, 2020