अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ ने कहा : मुद्दों को ना भटकाए, किसान शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का दसवें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा । वही आज पांचवे दौर की वार्ता खत्म हो गई लेकिन अभी इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है। सरकार और किसानों के बीच 9 दिसंबर को फिर से बातचीत होगी । भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने भारत बंद के बारे में बताया कि 8 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद वापस नहीं लिया जाएगा।
अभिनेता दिलजीत दोसांज ने सरकार से गुजारिश की ,हमारे किसान भाइयों की मांगों को मान ले और साथ में उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि ट्विटर के जरिए मुद्दों को ना भटकाए , यहां किसान भाई शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं कोई खून खराबा नहीं हो रहा है।
#WATCH | ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है, मुद्दों को ना भटकाया जाए। हाथ जोड़कर विनती करता हूं, सरकार से भी गुज़ारिश है कि हमारे किसान भाइयों की मांगों को मान ले। यहां सब शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं कोई खून-खराबा नहीं हो रहा है: सिंघु बॉर्डर पर अभिनेता दिलजीत दोसांझ pic.twitter.com/eSSSWqnNA9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020