पटना सिटी में दो बच्चे बम को गेंद समझ बैठे: अचानक हुआ हादसा

पटना: पटना सिटी के खाजेकला क्षेत्र में गेंद समझ कर दो बच्चे बम के साथ खेल रहे थे अचानक वह जमीन पर गिरने के बाद फट गया जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायल बच्चे को आनन-फानन में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचाया गया । बम फटने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई । दोनों घायल बच्चों की पहचान 7 वर्षीय पवन और 4 वर्षीय रोहन कुमार के रूप में की गई।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यहां घर के बाहर दोनों बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान कूड़े में उनके हाथ लावारिस पड़ा देसी बम लग गया। जिसे दोनों बच्चों ने गेंद समझ लिया और उसके साथ खेलने लगे। इस दौरान बम के जमीन पर गिरने के कारण धमाका हो गया, जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। ब्लास्ट की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
बता दें कि पटना सिटी में अवैध पटाखों की फैक्ट्रियां है इससे पहले भी इस तरह घटना हो चुकी है। इससे पहले भी कूड़ा में ही बम मिला था लेकिन बम कहां से आया आज तक उसका पता नहीं चल पाया।