पटना में सेना के जवानों को मिला अनोखा तोहफा: रीजेंट सिनेमा हॉल ने किया ऐलान

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमा हॉल ने क्रिसमस डे के दिन भारतीय सेना के जवानों के लिए एक अलग -अनोखा तोहफा देने का ऐलान किया है। इस तोहफे में नए साल 2021 से सेना के जवान पटना के रीजेंट सिनेमा हॉल में मुफ्त में फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।
रीजेंट सिनेमा हॉल के मालिक सुमन सिन्हा ने क्रिसमस डे के दिन घोषणा करते हुए कहा कि हमने सेना के जवानों के सम्मान में यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि तीनों सेना के कोई भी वर्तमान जवान या रिटायर्ड फौजी रीजेंट सिनेमा हॉल में मुफ्त टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए जवानों को सिर्फ अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।
वही रिजेंट सिनेमा हॉल के मालिक सुमन सिन्हा ने यह भी बताया कि हर जवान आजीवन रिजल्ट सिनेमा हॉल में मुफ्त में फिल्म देख सकते हैं वे अगर ऑनलाइन बुक कराना चाहते हैं तो बुक माय शो से भी टिकट बुक करा सकते हैं। जवान बुक माय शो में जाकर अपने पहचान पत्र को डालकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएगा।
बता दे कि रीजेंट सिनेमा हॉल के इस घोषणा से दानापुर और बिहटा एयर फोर्स के जवानों को फायदा मिल सकेगा। दानापुर में बड़ी संख्या में जहां आर्मी के जवान है वही हजारों की तादाद में एयर फोर्स के जवान हैं ।