Big Bharat-Hindi News

काले कृषि कानून के विरोध में तेजस्वी ने कही बड़ी बाते : पटना के गाँधी मैदान से भरी हुंकार

पटना: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आज 10वें दिन भी विरोध जारी है। दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसान संगठनों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत शुरू हो चुकी  है। गुरुवार को हुई चौथे दौर की बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाई थी। किसान संगठन कानून को पूरी तरह वापस लेने पर अड़े हैं। इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की गई है।

वही बिहार के राजधानी पटना के गाँधी मैदान  में तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ और दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल ने  धरना दिया। इसमें विपक्षी नेता  तेजस्वी यादव और  आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए । आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से अपील की जल्द से जल्द काले कृषि क़ानूनू सरकार वापस लेl

उन्होंने कहा कि धनदाता और अन्नदाता कि इस लड़ाई में हम अन्नदाता के साथ खड़े है । किसानो के समर्थन में आवाज उठाना, उनकी आय दुगुना करने के लिए एमएसपी कि मांग करना, खेत खलिहान को बचाने के लिए लड़ाई करना अगर अपराध है तो हम यह अपराध बार- बार करेंगे?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *