IPL-2021 CSK vs KKR : चेन्नई और कोलकाता के बिच मुकाबले में कौन पड़ेगा किसपर भारी, क्या पिछले बार की तरह धोनी के धुरंदर दिखाएंगे कमाल?
IPL-2021 CSK vs KKR : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL का 15 वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम इस सीजन में 3 मैच खेल चुके है। धोनी के सेना 3 मैच में से 2 पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि केकेआर ने अबतक 1 ही मैच पर अपना जीत का बिगुल बजा पायी है। आज का मैच बहुत रोमांचक होने वाला है। देखना होगा क्या आज भी पिछले मैच की तरह धोनी के धुरंदर अपना कमाल दिखा पाएंगे या इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स धोनी के सेना पर भारी पड़ने वाले है।
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच कंडीशन बिल्कुल ही सपाट है बैटिंग के लिए बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है | जो टीम यहां पर टॉस जीतेगी वह आपको यहां पर पहले गेंदबाजी करता नजर आ सकता है क्योंकि शुरू के चार पांच ओवरों मैं फास्ट बॉलर को काफी ज्यादा मिलता है | पहले गेंदबाजी करके उन चार पांच ओवरों का फायदा उठाया जा सकता है | वही सेकंड इनिंग की बात करें तो ड्युए फैक्टर आ जाता है और चैस करना आसान हो जाता है | अगर इस पिच के एवरेज स्कोर की बात करें तो 175 से 180 प्लस हो सकता है |
हेड 2 हेड दोनो टीमे
अभी तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 25 मुकाबले खेले गए हैं । जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 मुकाबले और चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैच जीते है । और एक मैच नो रिजल्ट हुआ है | इस आंकड़े के अनुसार देखा जाये तो चेन्नई सुपर किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के अपेक्षा पलड़ा भारी रहा है। आईपीएल 2020 में इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए इसमें से दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता ।
दोनों टीम का प्रदर्शन
अगर हम दोनों टीमों की परफॉर्मेंस की बात करे तो चेन्नई सुपर किंग ने इस IPL में अपना पहला मैच हारने के बाद लगातार दो मैच में जीत हासिल किया है। चेन्नई सुपर किंग के इस IPL के पहले मैच में बुरी तरीके से हार हुई थी। लेकिन माही एंड कंपनी ने किया पलटवार, पहले तो पंजाब को एकतरफा बुरी तरह हराया , उसके बाद उस और राजस्थान रॉयल्स को भी एक बड़े अंतर से हराया | पहले मुकाबले को हटा दे तो बाकी दूसरे और तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस रही ।
वहीं पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का इस IPL में अभी तक का पेरफॉमेंस उतना ज्यादा अच्छा नही रहा है और जिस मैच में बेटिंग अच्छा रहा है उस मैच में बोल्लिंग उतना अच्छा नही रहा है जिस वजह से दो मैच हार गये है.।
पॉइंट टेबल में अभी चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 मैच में 2 जीतकर तीसरे नंबर पर है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 3 मैच में 1 मैच जीतकर 5 वे नंबर पर है |