ऑन ड्यूटी रेल कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में ट्रेन से कट कर मौत, आत्महत्या या हादसा जांच का विषय ,
कटिहार से दुखद खबर सामने आ रही है । ऑन ड्यूटी रेल कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में ट्रेन से कट कर मौत हो गयी। आत्महत्या या हादसा इस पर जांच की जा रही है।फिलहाल शव को पोस्टमारम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है ,घटना के तमाम बिंदुओं पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी नजर बनाए हुए है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल कटिहार में ऑन ड्यूटी रेलवे के कर्मचारी विपिन सिंह की संदेहास्पद स्थिति में ट्रेन से कट कर मौत हो गई । मृतक विपिन सिंह कटिहार का रहने वाला था और घटना के समय ऑन ड्यूटी था। मृतक विपिन कुमार की मौत कटिहार जोगबनी एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन से कटने से हो गई ।
ये मौत आत्महत्या है या हादसा रेल पुलिस और रेलवे के वरीय अधिकारी तफसीस कर रहे है ड्यूटी के दौरान मृतक रेल कर्मी विपिन सिंह के हाथ में वॉकी टॉकी भी था और वह एसएसई में कार्यरत था ,फिलहाल शव को पोस्टमारम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है ,घटना के तमाम बिंदुओं पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी नजर बनाए हुए है।
रिपोर्ट: रतन कुमार