Big Bharat-Hindi News

दुमका में एक बार फिर युवती को जिंदा जलाया। रिम्स में इलाज के दौरान हुई पीड़िता की मौत। मुख्यमंत्री ने जताया दुख

दुमका: दुमका में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । जहां एक तरफा प्यार के कारण युवक ने युवती को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की।  इस घटना में बुरी तरह से झुलसी युवती को रिम्स में  भर्ती कराया गया जहां जिन्दगी और मौत से लड़ते हुए युवती ने दम तोड़ दिया। हालांकि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूरा मामला

दरअसल पूरी घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी भरतपुर गांव की है जहां शादी से मना करने पर राजेश राउत अपना आपा खो बैठा और उसने जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद  एक दिन नानी के साथ सो रही 18 वर्षीय युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। युवती 70 फीसदी जल चुकी थी। आनन-फानन में परिजन युवती को अस्पताल ले गये जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने  रिम्स रेफर कर दिया । शुक्रवार को रिम्स में ही इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि पीड़िता जामा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि आरोपी युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाला है जिसकी पहचान राजेश राउत के रूप में हुई है। पीड़िता नानी के घर पर रहकर स्नातक परीक्षा की तैयारी कर रही थी। 2021 में पीड़िता की मुलाकात राजेश से हुई थी। राजेश उससे प्यार करने लगा। उसने पीड़िता के घर वालों से शादी की बात की थी। लेकिन राजेश पहले से शादीशुदा था इसलिए घरवालों ने इंकार कर दिया। तब गुस्से में आकर गुरुवार की देर रात सोए अवस्था में ही पेट्रोल छिड़ककर युवक ने आग के हवाले कर दिया।

मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन ने जताया दुख

इस घटना पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने  दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुमका के जरमुंडी की मारुति बिटिया के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूँ। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दिवंगत बिटिया के परिजन को रु 10 लाख की सहायता राशि देने हेतु निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *