28 अक्टूबर को 71 विधान सभा सीटों पर होगी मतदान : जहाँ 1066 प्रत्याशियो का होगा किस्मत का फैसला और जानिए कहाँ कहाँ होगा मतदान

बिहार में कल 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान राज्य के 71 विधान सभा सीटों पर होगी। जहां 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इस प्रथम चरण में 2 करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसके लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
गौरतलब है कि बिहार विधान सभा की 243 सीटों का चुनाव 3 चरणों में होने वाली है जो कल प्रथम चरण 28 अक्टूबर को है जिसमें 71 विधानसभा सीटें शामिल हैं वही दूसरे चरण 3 नवंबर को 94 सीटों और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटे शामिल है जिसका परिणाम 10 नवम्बर को घोषित किया जायेगा ।
प्रथम चरण के 71 विधान सभा सीटों के नाम
सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, टेकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली , हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वरसलीगंज, सिकंदरा , जमुई, झाझा, चकाई औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज , बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर , गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा ,कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया , बांका, कटोरिया , बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी , पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव , तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर , रामगढ़, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर, चेनारी।