Paper leak: बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू होने के पहले दिन प्रश्न पत्र लीक? सोशल मीडिया पर गणित का प्रश्नपत्र वायरल
Paper leak: बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू होने के पहले दिन हुआ Question Paper leak सोशल मीडिया पर गणित का प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर आयी सामने
पटना : बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू होने के साथ-साथ पेपर लीक होने की खबर सामने आई है। आज पहली पाली में गणित की परीक्षा हो रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही गणित का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पहली शिफ्ट की 9.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया , वेबसाइट्स और व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नपत्र वायरल होने लगा। हालांकि अब तक बिहार बोर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि यह प्रश्न सही है या फेक है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
सोसल मिडिया पर गणित का प्रश्न पत्र वायरल
सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल होने के बाद अभिभावकों और आम लोगो के बीच चर्चाएं शुरू हो गई है। वायरल प्रश्न पत्र ने परीक्षार्थियों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। वही एक वायरल तस्वीर भी सामने आई है कि एक परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ परीक्षार्थी मोबाइल पर क्वेश्चन पेपर देख आंसर तैयार करते दिख रहे हैं। लेकिन ये प्रश्न पत्र सही है या गलत इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। पेपर लीक को लेकर बिहार बोर्ड के आधिकारिक बयान का इंतजार है।
शाहरुख़ खान ने पठान फिल्म पर कहा, 4 साल की थकान मिट गयी, अपने प्रशंसकों को दिया धन्यवाद
बता दें कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा आज यानी 1 फरवरी 2023 से शुरू हुई है। 1 फरवरी से 11 फरवरी तक बिहार के 1464 केंद्रों पर 13 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहले दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा हो रही है। इसमें 4 लाख 40 हजार 342 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में प्रश्नपत्र वायरल होने की चर्चा से एक बार फिर परीक्षा कैंसिल होने का डर सताने लगा है।