Big Bharat-Hindi News

पटना पुलिस ने फाइनेंस कर्मी के लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार , रूपये व लूट के समान बरामद

पटना (फतुहा): इन दिनों राजधानी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं लेकिन उनके विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई भी ताबड़तोड़ देखने को मिल रही है। ताजा मामला फतुहा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहाँ कुछ दिनों पहले रूपये कलेक्शन कर फाइनेंस कर्मी निलेश द्वारा द्वारा अपने आफिस कच्ची दरगाह लौटने के क्रम में मुराजपुर सुकूलपुर टाल के समीप कुछ अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लुटपाट की गई।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे 

फाइनेंस कर्मी द्वारा कुल एक लाख तैतालीस हजार, मोबाइल और टैब लूटने को लेकर फतुहा थाना में आवेदन दिया गया। वही डीएसपी निखिल कुमार द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोबाइल व लूट के 5 हजार रूपये बरामद किए गए हैं। इस मामले में फतुहा एसडीपीओ-1 निखिल कुमार द्वारा रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया।

कोशी के रौद्र रूप से सहमा इलाका, नेपाल ने गंडक और कोशी बैराज से 10.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, बाढ़ की तबाही शुरू

बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इन अपराधकर्मी द्वारा एनएच पर चेन स्नेचिंग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी हालांकि उस दिन भी ये अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे थे और जब पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो गिरफ्तार अपराधी बाइक छोड़कर भाग गया था, जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया था। वही डीएसपी ने बताया कि गिरप्तार अपराधी के विरूद्ध छानबीन की जा रही है और जो भी इसके टीम में शामिल है, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट : श्रवण राज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *