पटना ग्रामीण एसपी ने फतुहा के छठ घाटों का किया निरीक्षण, घाटों पर छठव्रतियों के लिए सुविधाओं एवं तैयारियों का लिया जायजा

पटना: फतुहा में पटना के ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने बुधवार को फतुहा के महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया। एसपी ने सबसे पहले दरियापुर के कटैया घाट का निरीक्षण करते हुए मस्ताना घाट पहुंचे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वहां घाटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, छठ व्रतियों के लिए सुविधाएं, उचित लाइटिंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग समेत कई अन्य तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वही एसपी ने साफ लहजे में कहा कि छठ व्रतियों को हमलोग सहयोग करें एवं उन्हें किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो, यही हमलोगों के लिए पुण्य का कार्य होगा।
कटिहार के मनिहारी गंगा घाट मे गंगा महोत्सव: मंत्रोच्चार और महाआरती से गूंजा मनिहारी गंगा तट
निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ-1 निखिल कुमार, थानाध्यक्ष फतुहा रूपक कुमार अंबुज, एसआई सौरव, नगर परिषद के उप-मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्बन कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: श्रवण राज