Big Bharat-Hindi News

Patna

पटना (Patna): सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह जरूरतमंदों के लिए मसीहे से कम नहीं हैं।

पटना (Patna) : अभिनेता होने के साथ ही समाजसेवी सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है की वह मसीहे से कम नहीं है । सोनू सूद  को जब भी किसी की मदद के लिए कोई रास्ता दिखता है। वह तुरंत हाथ बढ़ा  देते है । ऐसा ही कुछ मामला अभी सामने आया जब पटना (Patna) में रहने वाली एक बेटी  जो विकलांग है । जो स्कूल तक 1 किलोमीटर तक एक पैर से उछल-उछल कर जाती है । पढ़ाई के प्रति उसकी यही लगन से प्रभाबित हो कर सोनू सूद ने उसका इलाज करने का ज़िम्मा उठाया है ।

बता दे  सीमा जमुई के फतेहपुर गांव की रहने वाली है । जो सरकारी स्कूल में पड़ती है । सीमा 5 भाई बहिन है । सीमा के पिता खीरन मांझी दूसरे सहर में मजदूरी करते है और माँ ईट के भट्टे पर काम करती है । कुछ समय पहले सीमा ने एक सड़क हादसे में अपना एक पैर खो दिया था । सीमा आगे पढ़ाई करके अध्यापक बनना चाहती है ।

सोनू  सूद ने कहा – अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया।

सोनू सूद एक फाउंडेशन चलते है जिसका नाम है soodfoundation  जिसके चलते वह कई निशुल्क सेवा प्रदान करते है । जैसे की हार्ट सर्जरी , फ्री एसएससी क्लासेज , स्कालरशिप आदि ।

 

यह भी पढ़े – PUBG Crime : एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया, तीन दिनों तक लाश के साथ रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *