डीजे के धुन पर नाच रहे थे लोग… ठाय-ठाय से छा गया सन्नाटा, मचने लगी अफरा तफरी.. जाने क्या हुआ
कटिहार मनिहारी थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर तेरासी टोला में शादी समारोह चल रही थी, जहां डीजे के धुन पर सभी लोग नाच रहे थे। इसी दौरान अचानक सन्नाटा छा गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान भागलपुर से निरंजन कुमार अपने भांजे की शादी में पहुंचे थे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
इसी बीच डीजे की धुन पर डांस कर रहे लोगों के बीच श्रवण यादव नामक एक युवक हर्ष फायरिंग कर रहे थे, जो छिटक्कर निरंजन के पांव में जा लगी, लेकिन डीजे की आवाज इतनी ज्यादा थी कि उन्हें पता तक नहीं चला, लोगों को लगा कि कोई आतिशबाजी हुई है, लेकिन थोड़ी देर बाद ही खून से लतपत देख शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
आनन-फानन में लोगों ने डीजे को बंद कर निरंजन को अस्पताल ले गए जहां सदर अस्पताल मे गोली निकालने के बाद प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायल निरंजन बताते हैं कि उन्हें लगा कि बच्चे पटाखे जला रहे हैं, उसी के छिटे उन्हें लगी है, बाद में उन्हें पता चला कि वहाँ गोली लगी है, वही परिजनों ने कहा कि श्रवण यादव डीजे बजाने के दौरान फायरिंग कर रहे थे उन्ही की गोली से ऐसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने श्रवण की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट: रतन कुमार