Big Bharat-Hindi News

Plane Crash: मध्य प्रदेश के मुरैना में दो लड़ाकू विमान सुखोई -30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त, रक्षामंत्री ने एयरफोर्स चीफ से बात की

Plane Crash:  MP के मुरैना से बड़ी हवाई दुर्घटना की खबर सामने आयी   है। दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 आपसे में टकराकर  क्रैश हो गए हैं। सुचना के मुताबिक दोनों विमानों के दो अलग अलग जगहों पर गिरने की आशंका है। एक प्लेन मुरैना के पास तो एक राजस्थान के भरतपुर में गिरने की बात कही जा रही है। ताया जा रहा है कि दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। हादसे  की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। दोनों ग्वालियर एयरबेस से उड़े थे।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

इस घटना को लेकर, मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया।

राजस्थान के भरतपुर में भी प्लेन हादसा

इधर राजस्थान के  भरतपुर में हुए प्लेन हादसे पर  DSP  अजय शर्मा ने बताया कि सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। गनीमत रही है कि रिहाइशी इलाके में ये प्लैन क्रैश नहीं हुआ। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

जोधपुर: केवाईसी अपडेट के बहाने 4.32 लाख ठगे, पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स चीफ से बात की है जिसके बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की टीम यह जांच करेगी कि, क्या दोनों विमान आपस में टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं या फिर किसी और कारण से यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *