Big Bharat-Hindi News

PM-Modi

PM-Modi: PM नरेंद्र मोदी ने “बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022” का किया उद्धघाटन, कहा – भारत की बायो- इकोनॉमी 8 गुनी बढ़ी

नई दिल्ली :  PM-Modi ने  9 जून  सुबह 10:30 बजे प्रगति मैदान, नई दिल्ली में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया इसके बाद इस अवसर पर उनका संबोधन हुआ । पीएमओ (PM-Modi) के अनुसार, बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 दो दिवसीय कार्यक्रम है, जो 9 और 10 जून को आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) द्वारा किया जा रहा है। उद्धघाटन के बाद मोदी जी ने कहा – भारत की बायो- इकोनॉमी 8 गुनी बढ़ गई है।

आज के बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 में करीब 300 स्टॉल लगे । इनमे मुख्य रूप से स्वास्थय देखभाल , जिम्नोमिक्स , बिओफॉर्मा , कृषि , आद्योगिक जैव प्रोधोगिकी आदि का खास तौर से प्रदर्शन हुआ । सूत्रों के मुताबिक पिछले 8 साल में देश भर में इन स्टार्टअप की संख्या 100 से बढ़ कर 70 हजार के आस- पास पहुंच गयी है । यह स्टार्टअप अलग अलग इंडस्ट्रीज से मिलकर बने है ।

बायोटेक में भारत के लिए अवसर – PM Modi( मोदी )

  1. ड्राइवर्स पॉपुलेशन्स , डाइवर्स क्लीमेंट ज़ोन्स
  2. भारत का टैलेंट हूयूम कैपिटल पूल
  3. इजी ऑफ़ डूइंग बिज़नेस
  4. बायो प्रोडक्ट के डिमांड
  5. भारत के बायोटेक सेक्टर ( ट्रैक रिकॉर्ड )

Pm Modi

यह भी पढ़े – Cricket: मिताली राज ने खत्म किया 23 साल का करियर, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

यह बीआईआरएसी की स्थापना के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया । एक्सपो उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, जैव-इनक्यूबेटरों, निर्माताओं, नियामकों, सरकारी अधिकारियों आदि को जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *