Big Bharat-Hindi News

Pm Modi

PM Modi : 9 दिन के भीतर दो बार गुजरात का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 9 दिन के भीतर दो बार गुजरात का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक वह 10 जून और 18 जून को गुजरात आएंगे। पीएम 10 जून को नवसारी में दक्षिण गुजरात के आदिवासीओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा PM Modi अहमदाबाद में इसरो के द्वारा बनाए जा रही नई बिल्डिंग का भूमि पूजन करेंगे।

10 जून का पीएम मोदी का दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री पार-तापी नर्मदा रिवर लिंक प्रोजेक्ट के कारण आदिवासीओं में फैले विरोध को शांत करने आ रहे हैं। हालांकि गुजरात सरकार ने इस योजना को पहले ही रद्द करने की घोषणा कर दी है। इसके बावजूद आदिवासी प्रोजेक्ट को लेकर श्वेतपत्र की मांग कर रहे हैं।

साथ ही रोड शो का किया है आयोजन 

प्रधानमंत्री का 18 जून का दौरा मध्य गुजरात में तैय माना जा रहा है। इस दौरे में प्रधानमंत्री वडोदरा एयरपोर्ट से आजवा रोड से लेप्रसी मैदान तक 4 किलोमीटर का एक भव्य रोड शो करेंगे। इसके बाद वडोदरा में करीब दो लाख लोगों को संबोधित करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के मुताबिक 18 जून के पीएम के दौरे के बीजेपी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीएम के रूट को सजाया जा रहा है. रोड शो के रूट पर कई राज्यों की झलक भी देखने मिलेगी। प्रधानमंत्री कई योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे।

पावागढ़ में महाकाली के करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री मोदी यात्रा धाम पावागढ़ पर महाकाली के दर्शन भी करेंगे. इससे पहले वह 3500 फुट ऊंचे पर्वत पर नई लिफ्ट बनाई गई है जो सीधे महाकाली माता के दर्शन के लिए मंदिर के पास ही खुलेगी। पीएम इस लिफ्ट का भी उद्घाटन करेंगे। दरअसल पावागढ़ में अब तक रोप-वे के जरिए श्रद्धालु महाकाली के दर्शन के लिए पहुंचते थे।

यह भी पढ़े – आतंकी वलीउल्लाह को गाजियाबाद कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, सीरियल ब्लास्ट में 18 लोगो की हुई थी मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *