सारण जिले के पुलिस कप्तान कुमार आशीष को डीजीपी ने किया सम्मानित

पटना :विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर पटना स्थित सरदार पटेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सारण जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष को पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सम्मानित किया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
कुमार आशीष के नेतृत्व में सारण पहले भी बीएनएस कानून के तहत सबसे कम समय में सजा दिलाने को लेके सुर्खियों में था। अब फिर मानव तस्करी साइबर अपराध तथा त्वरित कार्रवाई और केस निष्पादन को लेके डॉ आशीष सुर्खियों में है।
पंचायत सचिव का मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट: महिला ने सचिव पर घुस लेने का लगाया आरोप
हमारे संपादक कुमार रवि ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को इस अवॉर्ड के लिए शुभकामनाएं दी हैं।















