Patna में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, शिक्षकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
पटना: बड़ी खबर पटना से आ रही है। राजधानी पटना में नियोजन की मांग को लेकर शिक्षकों के बवाल मचाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं। दरअसल मंगलवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों के समर्थन में डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। जिससे डाकबंगला चौराहा पूरा जाम हो गया और यातायात बाधित हो गया।
इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को भगाने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है। डाकबंगला चौराहा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस करीब ढाई घंटे समझाने का प्रयास की लेकिन अभ्यर्थी वहाँ से हटने को को तैयार नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज के बाद डाकबंगला चौराहा पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार सिर्फ उन्हें आश्वासन तो दे रही है लेकिन उनका नियोजन नहीं किया जा रहा है।
BSEB Patna ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि जारी की , इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड