बागेश्वर बाबा का विरोध थम नहीं रहा है, पटना में बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर पोती कालिख
बागेश्वर बाबा का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, पटना में बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती
पटना: राजधानी पटना में पांच दिवसीय हनुमंत कथा में पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को देखने और सुनने के लिए लाखो लोगों की भीड़ जुट रही है तो वहीं दूसरी तरफ बाबा का प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से विरोध भी हो रहा है। दरअसल पटना में डाकबंगला चौराहे पर बागेश्वर वाले बाबा के स्वागत में लगाए गए पोस्टर पर कालिख पोत दिया गया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वही सोमवार को बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का पोस्टर फाड़ दिया गया था..वहीं अब उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी गई है। साथ ही पोस्टर पर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है। उनके बारे में पोस्टर पर चोर और 420 लिखा गया है। फिलहाल इस घटना को किन के द्वारा अंजाम दिया गया है इस बात की जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।
ये बाबा नही बल्कि मदारी
गौरतलब है कि बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार दौरे पर राजनीति भी खूब हो रही है। आमंत्रण के बाद भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके दरबार मे नहीं गए। सीएम नीतीश कुमार ने बाबा के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर आपत्ति जताई हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा साफ तौर पर कहा गया है कि हम किसी बाबा को नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा की ये बाबा नही बल्कि मदारी है जो खेल दिखाकर भीड़ इकट्ठा करता है।
वही बीजेपी के नेता और मंत्री लगातार बाबा के दरबार मे रेस लगा रहें हैं। सुशील मोदी ने बिहार में ज्यादा से ज्यादा समय देने की मांग बाबा की है। वहीं बाबा ने सितंबर माह में धार्मिक नगरी गया में दरबार लगाने का एलान कर दिया है। और मुजफ्फरपुर में उनकी टीम कार्यक्रम स्थल की तय करने गयी हुई है।