राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ED, CBI को दी चेतावनी, कहा- सरकार बदलेगी तो होगी कार्रवाई

राहुल गांधी ने 29 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। साथ ही साथ वीडियो जारी कर केंद्रीय संस्थान ईडी और सीबीआई को भी चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी। और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल शुक्रवार (29 मार्च) को आयकर विभाग की ओर से जारी किए नोटिस के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी और अपने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उसी दौरान परोक्ष रूप से उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है।
जिसमें वह कह रहे हैं, ”अगर ये इन्स्टिट्यूशन सही से अपना काम करते, अगर सीबीआई अपना काम करती, ईडी अपना काम करती है तो ये नहीं होता, तो उनको ये भी सोचना चाहिए कि वो सब कर रहे हैं कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी दे रहा हूं ये फिर से कभी नहीं होगा। तो उनको भी सोचना चाहिए.”
महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, भस्म आरती के दौरान आग भड़की पुजारी समेत 13 श्रद्धालु झुलसे
इसके अलावा उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, ”जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है।”