Big Bharat-Hindi News

राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- तानाशाही नहीं चलेगी, लोकतंत्र की हिफ़ाज़त के लिए जेल तक जाएँगे।

नई दिल्ली:  राहुल गाँधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वे   केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद थे। बता दे  राहुल गांधी को उनकी ” मोदी सरनेम  ” टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सदस्य से  अयोग्य घोषित कर दिया गया।


इस खबर के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसे मोदी सरकार की प्रतिशोध की नीति का उदाहरण बताया है। उन्होंने कहा “राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना मोदी सरकार की प्रतिशोध की नीति का उदाहरण है। भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है और मोदी सरकार को यही हजम नहीं हो रहा। उन्हें लग रहा है कि राहुल गांधी का मुंह बंद करना होगा क्योंकि अगर उन्हें बोलने दिया गया तो BJP सरकार से बाहर हो जाएगी।

राहुल गांधी को मिली 2 साल की साजा, मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में था दर्ज

वही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मोदी सरकार को सबसे ज़्यादा डर श्री राहुल गाँधी व कांग्रेस पार्टी से लगता है। लोकतंत्र की हत्या करने लिए उन्होंने श्री गाँधी की संसद सदस्यता रद्द की है।वो सच बोलने वालों का मुँह बंद करना चाहते हैं। देशवासी ये तानाशाही नहीं सहेंगे। लोकतंत्र की हिफ़ाज़त के लिए हम जेल तक जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *