Big Bharat-Hindi News

कटिहार रेल मंडल से होकर गुजरने वाले आधे दर्जन से ज्यादा ट्रेन को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट मोड पे

कटिहार: कटिहार  रेल मंडल से होकर इन दिनों ईस्टर्न रेल की आधा दर्जन ट्रेन गुजर रहा है। इस संबंध में कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि ईस्टर्न रेलवे के भागलपुर और जमालपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चांद कलिता ने बताया की बाढ़ नियंत्रण होने तक उक्त रेलखंड की ट्रेन कटिहार रेलमंडल के मार्ग परिवर्तित रूट से परिचालित होगी। वही अभी कटिहार रेलमंडल से बालूघाट फरक्का एक्सप्रेस, गया कामाख्या एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस,अगरतल्ला आनंदविहार तेज राजधानी आदि ट्रेन शामिल है।

इसके लिए कटिहार स्टेशन में लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है जबकि सुरक्षा के मद्देनजर सिक्योरिटी को अलर्ट करते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्लेटफार्म पर स्थित संबंधित स्टाल्स को समुचित व्यवस्था रखने आदि हेतु दिशा निर्देश दिया गया है।

औरंगाबाद में अनैतिक संबंध बनाते हुए प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने धर दबोचा, कर दी पिटाई

वही सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने कहा की कटिहार रेलमंडल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में शुरू से ही अग्रसर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा ,संरक्षा के साथ सुविधा ही उनकी पहली पार्थिमिकता है।,

रिपोर्ट : रतन कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *