रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को खत्म करने की मिली धमकी, पुलिस हरकत में आई
मुंबई: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर से धमकी दी गई है। आरोपी द्वारा यह धमकी रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल के डिस्प्ले नंबर पर दी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी ने इस नंबर पर एक या दो बार नहीं, बल्कि पूरे आठ बार फोन कर धमकियां दी है।
इस धमकी को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से DB पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने अस्पताल के डिस्प्ले नंबर पर कॉल कर अंबानी और उनके परिवार को महज तीन घंटे में ही खत्म करने की धमकी है।
मुंबई पुलिस की ओर से नंबर की जांच करने पर पता चला कि आरोपी ने उस नंबर पर कुल आठ कॉल किए थे, इनमें से अस्पताल प्रशासन ने चार रिसीव किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ये सभी कॉल्स एक ही नंबर से की थी। धमकी भरे फोन कॉल आने की सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।
पुलिस के अलावा महाराष्ट्र ATS और क्राइम ब्रांच की टीमें अंबानी के घर एंटीलिया पहुंच गई है। इसी तरह सादा वर्दी में पुलिसकर्मी संदिग्ध पर नजर रख रहे हैं और पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।