Big Bharat-Hindi News

Odisha Train Accident को लेकर केंद्र पर बरसे राजद सुप्रीमो लालू यादव , बोले- लापरवाही के कारण हुआ बड़ा हादसा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

Odisha Train Accident को लेकर केंद्र पर बरसे राजद सुप्रीमो लालू यादव , बोले- लापरवाही के कारण हुआ बड़ा हादसा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

पटना: ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर रेल हादसे में पूरा देश सदमे में है। इस  भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में अबतक 300 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और  रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद ने भी  इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि इतनी बड़ी हादसा रेलवे की लापरवाही के कारन हुआ है। इसकी  उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

 लालू ने दावा किया है कि हादसे में 800 लोगों की मौत हुई है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस बहुत ही फास्ट ट्रेन है और उस ट्रेन से उन्होंने भी सफर किया है। रेलवे की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। लालू ने दावा किया है कि  इस हादसे में करीब 800 लोगों की मौत  हुई है जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जो लोग भी दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रृतों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग केंद्र सरकार से की है।

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा में 900 से अधिक लोग हुए घायल, कई यात्रियों की मौत की खबर
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम करीब 7.20 बजे  ओडिशा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई थी। अधिकारियो के मुताबिक़  इस भयानक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है जबकि 900 से अधिक यात्री घायल हो गए है। रेल यात्रियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पीएम मोदी ने हाई लेबल मीटिंग की और घटना की पूरी जानकारी ली है। वही  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *